बोकारो, दिसम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए आवासीय एथलेटिक्स केंद्र चंदनकियारी के खिलाड़ी रिस कुमार व आसिफ शेख कास्यं पदक जीतने में सफल रहे। अंडर-14 बालक रिले टीम में रिस कुमार व आसिफ शेख शानदार प्रदर्शन करते हुए 4x100 मीटर रिले दौड़ के फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया। साथ ही लातेहार में आयोजित 17वां झारखण्ड स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में आवासीय एथलेटिक्स केंद्र, चंदनकियारी बोकारो के खिलाड़ी उत्तम कुमार ने 2कि.मी. स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य व जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षको को सम्मानित किया व बधाई देते हुए उनके बेहतर भवि...