दुमका, जुलाई 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व कांवरिया मार्गों सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे आवासन केंद्र, जेटीडीसी द्वारा बनाए जा रहे टेंट सिटी, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए अस्थायी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवासन केंद्रों को हवादार एवं रौशनीयुक्त बनाया जाए, साथ ही पूरे मेला अवध...