महाराजगंज, नवम्बर 16 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित कुमार सिंह को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि निचलौल, मिठौरा तथा सिसवा ब्लॉक के सैकड़ों की संख्या में शौचालय अनुदान का आवेदन पत्र कार्यालय में कई वर्षों से लंबित है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित हैं। जिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय अनुदान का लाभ नहीं मिला है, उसकी जांच कराकर तत्काल उन्हें अनुदान दिलाया जाय। कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि निचलौल, मिठौरा तथा सिसवा ब्लॉक में सैकड़ों की संख्या में पात्र व्यक्ति है जिनको अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जो आज भी झोपड़ी, ...