अलीगढ़, जुलाई 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। पीएनबी अलीगढ़ मंडल द्वारा रामघाट रोड स्थित शाखा में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। शुभारंभ एडीए वीसी कुलदीप मीना, पीएनबी प्रधान कार्यालय उप महाप्रबंधक पीके गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि एडीए वीसी ने बैंक की इस पहल की सराहना की। मंडल प्रमुख अनिल चौधरी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं में पीएनबी की सक्रिय भागीदारी रहेगी। बताया कि पीएनबी द्वारा आवास ऋण, कार ऋण, माई प्रॉपर्टी ऋण तथा शिक्षा ऋण जैसी रिटेल सुविधाएं रियायती ब्याज दरों पर प्रदान की जा रही हैं। इस मेगा एक्सपो का उद्देश्य विभिन्न रिटेल ऋण उत्पादों को एक ही मंच पर संभावित ग्राहकों तक पहुंचाना था। बड़ी संख्या में लोगों ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और आवेदन भी किए। इस मौके पर मंडल प्रमुख अनिल चौधरी, ...