पीलीभीत, अगस्त 31 -- पूरनपुर, संवाददाता। आवारा कुत्तों के हमले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि सीएचसी में रोजाना सौ से अधिक मरीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में कुत्तों के हमले को लेकर जिम्मेदार भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीण इन आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग उठाने लगे हैं। तहसील क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये कुत्ते लोगों पर हमलावर भी हो रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना लगभग सौ से एक सौ बीस मरीज एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को गांव तकिया दीनारपुर के रहने वाले भूपेंद्र शौच जा रहे थे। इस दौरान कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। बमुश्किल लोगों ने उन्हें बचाया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। भूपेंद्र के परिजनों ने बताया इससे पहले भी...