सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। मछरेहटा क्षेत्र में मंगलवार की रात बीहट बीरम निवासी किसान ज्ञान प्रकाश दीक्षित के छह माह की मवेशी को कुत्तों ने नोच कर मार डाला। घटना की सूचना किसान ने पशु चिकित्सक डॉ विनय सिंह को दी। वहीं, मछरेहटा थाने पर भी आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्त कराए जाने को लेकर एक प्रार्थना पत्र भी दिया। बीहट बीरम गांव में कुत्तों का आतंक इस कदर हावी है कि गांव में छह माह में गांव के आवारा कुत्ते दर्जन भर से ऊपर गांव में बकरियों व जानवरों को निवाला बना रहें हैं, जिससे गांव के लोग काफी इन पागल कुत्तों से परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी ज्ञानप्रकाश दीक्षित घर के बाहर बंधे छह माह के मवेशी पर कुत्तों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब ज्ञान प्रकाश चारा डालने घर के बाहर निकले तो देखा की मवेशी म...