बरेली, अप्रैल 26 -- फसल की रखवाली करने गए एक रिटायर्ड होमगार्ड को आवारा सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थानाक्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी मृतक के भाई यशपाल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे उनके भाई नेतराम और गांव के रामलाल व प्रमोद गांव के पास में ही एक लिप्टस के बाग में चारपाई पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे थे। अचानक ही एक आवारा सांड़ दौड़ता हुआ आया और 52 वर्षीय नेतराम पर हमला कर दिया। तीनों लोगों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाने का प्रयास किया। दो लोग पेड़ पर चढ़ गए जबकि नेतराम गिर गए। इसी दौरान सांड़ ने सींग उनके पेट में मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यशपाल ने बताया कि गांव के तेजपाल, ज्वाला सिंह, रामसहाय एवं अशरफी की पत्नी पर भ...