कोडरमा, सितम्बर 23 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या एक बडी समस्या है। सड़कों के अतिक्रमण, पार्किंग स्थल के अभाव व सवारी वाहनों इसके प्रमुख कारण हैं। लेकिन अब आवारा पशु के कारण भी शहर में जाम लगाने का एक प्रमुख कारण बन रहा है और इसको सुलझाने में नगर परिषद भी बेवश साबित होती नजर आ रही है। सोमवार को शहर के डॉक्टर गली में अवारा मवेशियों के सड़क पर बैठे रहने के कारण जाम लग गया था। बाद में वाहन से उतरकर कई लोग आवारा मवेशियों को हाकते नजर आये। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व आवारा पशुओं के कारण एनएच में हो रही दुर्घटनाएं व शहर में वाहनों की चपेट में आने से हो रही मवेशियों के घायल को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों को शहर से उठाकर गौशाला में रखने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद नगर परिषद ऐसे आवारा दर्जनों आवारा मवेशि...