कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। शहर से लेकर गांवों तक सड़कों पर आवारा मवेशियों और कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। स्थिति यह है कि आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन या नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आम लोगों ने कई बार संबंधित विभागों के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्या रखी, पर उनकी गुहार बेअसर साबित होती दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा मवेशियों के अचानक सड़क पर आ जाने से दोपहिया वाहन सवार संतुलन खो बैठते हैं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। खासकर शाम और रात के समय यह समस्या और भी खतरनाक रूप ले लेती है, क्योंकि अंधेरे में मवेशियों को देख पाना मुश्किल ...