लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- बुद्धापुरवा गांव पहुंचे एक आवारा पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। आधे घंटे के भीतर कुत्ते ने करीब आधा दर्जन मवेशियों को काट लिया। रात करीब तीन बजे अचानक पहुंचे इस पागल कुत्ते ने श्रीपाल यादव के घर में उनके पालतू पिल्ले को मार डाला और उसे बचाने आई कुतिया को नोच डाला। वहां से भागे कुत्ते ने पूर्व प्रधान जगदीश यादव के घर उनकी बछिया पर हमला किया। वहां पहुंचे कुत्ते को भी उसने काट लिया। इसके बाद प्रताप के कुत्ते और देशराज के बछड़े व कुत्ते को काट लिया। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने किसी तरह कुत्ते को गांव से भगाया। ग्रामीणों ने सुबह मवेशियों को एंटी रेबीज टीका लगवाया और वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...