लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- एक तेज रफ्तार बाइक अचानक निकले आवारा पशु से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से बिजुआ अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार को दोपहर भीरा थाना क्षेत्र के गांव भानपुर खुर्द निवासी रंजीत पुत्र धनीराम व खुशीराम पुत्र मैकू किसी काम से भीरा गए थे जहां से वह गांव भानपुर वापस आ रहे थे। बताया जाता है कि वह जैसे ही भानपुर के पास राजपुर तिराहे के करीब पहुंचे की हाईवे पर घूम रहे आवारा पशु से उनकी बाइक टकरा गई और वह करीब सौ मीटर तक घसीट कर हाईवे के किनारे जा गिरे। दुर्घटना में खुशीराम पुत्र मैकू के सिर में गंभीर चोटें आ गई वहीं बाइक चालक रंजीत पुत्र धनीराम भी घायल हो गया। मौजूद लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचन...