पटना, नवम्बर 26 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की कि राज्य का लक्ष्य आगामी दो वर्षों में दूध उत्पादन को दोगुना करना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार सड़कों पर घूमने वाली आवारा गायों, भैंसों और बैलों को प्रखंड स्तर पर रखने की व्यवस्था करेगी और इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। दुग्ध क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि राज्य में दूध उत्पादन पहले ही तीन गुना बढ़ चुका है और बिहार का ब्रांड 'सुधा' अब विदेशों तक पहुंच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 'सुधा' की सभी यूनिट्स को प्रखंड स्तर तक ले जाया जाएगा और सीधे पंचायत से जोड़ा जाएगा ताकि उत्पादन और वितरण को बढ़ाया जा सके। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मे...