लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- भीरा। भीरा कस्बे वासी और किसान इन दिनों आवारा पशुओं से खाते परेशान है। गुरुवार की दोपहर में बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए सांडों की लड़ाई इतनी जबरदस्त थी की दुकानों के बाहर दुकानदारों का लगा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। भीरा ग्राम पंचायत से नगर पंचायत तो बन गया है लेकिन गोवंशों के लिए गौशाला का निर्माण नहीं हो सका है जिसके चलते आवारा पशु किसानों की फसल चौपट कर देते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी सांड आपस में भिड़ जाते हैं और उनकी चपेट में कभी इंसान तो कभी दुकानों के बाहर लगे सामान को भी नुकसान पहुंचा जाते हैं। पहले भी कई बार कस्बे के कुछ लोगों को सांड घायल कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...