जहानाबाद, जून 2 -- काको, निज संवाददाता एनएच-33 पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बरबट्टा गांव के समीप उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार ने अचानक सामने आए एक आवारा पशु को बचाने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान बरबट्टा गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। घटना सोमवार को लगभग साढ़े छह बजे के आसपास हुई, जब धीरेन्द्र कुमार बाइक से अपने किसी कार्य से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-33 पर अचानक एक आवारा पशु सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सामने से आ रही एक टेम्पो से जा भिड़ी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...