दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का दर्द नगर निगम से जुड़ी समस्याएं बढ़ा देती हैं। निगम के सभी 48 वार्डों से गुजरने वाली सड़क आवारा पशु की समस्या से ग्रस्त है। टेंपो एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व लोजपा नेता नवीन खटीक बताते हैं कि यातायात प्रबंधन को लेकर लोग सवारी वाहनों को निशाना बनाते हैं, पर आवारा पशुओं के चलते होने वाले हादसे पर खामोशी है। निगम की बैठकों में आवारा पशुओं को लेकर हाय-तौबा मचती है, पर होता कुछ नहीं। इसके कारण पिछले 10-15 वर्षों से शहरी लोग सड़क पर डरकर गुजरते हैं कि कब सामने कुत्ता, सूअर, गाय व बछड़ा आ जाएगा। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के यकायक सामने आने से लोग हड़बड़ा कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। निगम प्रशासन को इससे निजात दिलाने की पहल करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...