बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आवारा पशु नजर आ रहे हैं। जिसके चलते लोगों को हादसे का खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत के बाद भी आवारा पशुओं को नहीं पकड़वाया गया है। पहासू रोड, शिकारपुर रोड, जीटी रोड, जेवर रोड, सिकंदराबाद रोड सहित विभिन्न स्थानों पर आवारा पशु घूमते दिखाई दे रहे हैं। कई बार तेज गति से चल रहे वाहनों के सामने इन पशुओं के आने से हादसे भी हुए हैं। इसके बाद भी इन आवारा पशुओं को पकड़वाने का नगर पालिका की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया है। हाल फिलहाल के दिनों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। कोहरा भी होगा। जिसके चलते लोगों को रास्ता देखना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में खुले आवारा पशुओं के सड़क पर आने से लोगों के समक्ष हादसे का खतरा बना रहेगा है। आवारा पशुओं के आपस में लड़ने पर व्यापारियों का होता नुकसान सड़को...