बरेली, जुलाई 9 -- क्षेत्रवासियों ने आवारा पशुओं से लेकर कुत्ते बंदरों के आतंक से होने वाले नुकसान को लेकर मेयर, नगरायुक्त से शिकायत की है। पार्षद राजेश अग्रवाल शहर वासियों के साथ नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य से मिलकर कहा की नगर निगम कागजों में इन सब छुट्टा पशुओं पकड़ रहा है जबकि मौके पर इनका आतंक बरकरार है। उन्होंने कहा कि कुत्तों की नसबंदी पर प्रतिवर्ष नगर निगम 30 लख रुपए खर्च करता है। इसके बाद भी शहर में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। कुत्तों की नसबंदी में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से लेकर कमिश्नर, मेयर को भी शिकायत कर रहे हैं। नगर निगम में इंसानों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। ज्ञापन देने वालों में ट्रेड यूनियन के संजीव मल्होत्रा, अरुण शर्मा, शिवनाथ चौबे, राम राजी...