शामली, मई 28 -- कस्बा बनत निवासी दर्जनों किसानों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आवारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद करने की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। उन्होने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि विक्की पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी बनत के खेत में ईख व ज्वार की फसल खडी है जो आवारा पशुओं द्वारा नष्ट कर दी गयी है। जिससे किसान व आस-पास के अन्य किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। खेत के आस-पास लगभग 30-40 आवारा पशु घूमते रहते है जो मौका मिलते ही खड़ी फसल बर्बाद कर देते है। ऐसी स्थिति में उक्त आवारा पशुओं से हो रहे फसल नुकसान की समस्या का समाधान कराया जाये। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, नरेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, ओमबीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह, रोहित, विक्की, रितिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...