बागपत, मई 8 -- गौना सहवानपुर के वन क्षेत्र से सटे खेतों में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से खेतों की तारबंदी कराए जाने की मांग की है ताकि फसलों को बचाया जा सके। गौना सहवानपुर के पास लगभग एक हजार बीघा वन क्षेत्र है, जहां आवारा पशुओं की बड़ी संख्या रहती है। इस क्षेत्र से सटे लगभग चार हजार बीघा में गौना, सहबानपुर और ललियाना गांवों के 57 किसानों ने फसलें बो रखी हैं। किसानों का कहना है कि हर बार बोई गई फसलें आवारा पशु चट कर जाते हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और कई किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पहले ही जिलाधिकारी से मिलकर तारबंदी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुका है। बुधवार क...