कोडरमा, नवम्बर 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग का जयनगर से तेतरौन तक का सड़क खंड इन दिनों मौत का रास्ता बन गया है। सड़क पर खुलेआम घूमते आवारा पशु राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। लगभग हर दिन किसी न किसी स्थान पर दुर्घटना घट रही है। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आवारा पशु अक्सर सड़क के बीचोंबीच झुंड बनाकर बैठ जाते हैं, जिससे वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। खासकर रात के समय दृश्यता कम होने के कारण हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित है। पशुपालकों पर कार्रवाई की बात तो होती है, लेकिन अब तक न कोई ठोस अभियान चला और न ही किसी जिम्मेदार पर...