रामपुर, फरवरी 10 -- रामपुर। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की है। किसानों ने कहा कि सड़क और खेतों में आवारा पशु से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला, साथ ही गोशालाओं की संख्या बढ़ाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों को भी पकड़वाया जाए, स्मार्ट मीटरों की जांच कराए जाने, पहाड़ी गांव की मीट फैक्ट्री में दुधारू पशुओं के कटान पर रोक लगाए जाने,आवारा कुत्तों को पकड़वाए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरेन्द्र खन्ना, जितेंद्र चावला, टिंकू बाबा , मोईन खान,जाफर खान,असलम ,सतपाल सिंह,बाबू भाई,हसनैन,सुहेल खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...