लातेहार, जुलाई 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के सड़कों और गली मुहल्लों में इन दिनों आवारा पशुओं की भरमार हो गई है। सड़क पर आवारा पशुओं के अन्यत्र घुमने से सड़क दुघर्टना की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसे को लेकर नगर पंचायत के संवेदक अयोध्या प्रसाद द्वारा सड़क पर अन्यत्र घूम रहे पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस भेजा गया। नगर पंचायत के प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि उक्त पशु जिन किन्हीं का भी है ,उन्हें फाइन देकर पशु को वापस लाना होगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगी, ताकि आम जनों को सड़क पर चलने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो तथा सड़क दुर्घटना की संभावनाओं को काम किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...