मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ , संवाददाता। प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। प्रभारी मंत्री ने आवारा पशुओं को तत्काल गौशालाओं में संरक्षित करने और वृहद गोशालाओं के लिए विकास खंड में भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश जारी किया। साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद करके जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश जारी किया। चेताया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बिजली विभाग के बिल सुधार के लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण कर...