जामताड़ा, नवम्बर 8 -- आवारा पशुओं के रोकथाम की दिशा में नहीं है मुकम्मल तैयारी जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिला में आवारा पशुओं का आतंक लंबे समय से दिख रहा है। चाहे सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते हो या फिर आवारा गाय, सांढ़ आदि। आवारा पशुओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हुई है और इसको लेकर निर्देश भी जारी किया था। बीते शुक्रवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक और निर्देश जारी किया गया है। उसके आलोक में जामताड़ा नगर पंचायत में अब तक तैयारी मुकम्मल नहीं हो पाई है। न यहां एक्सपर्ट हैंड है, ना शेल्टर होम और ना कोई अन्य व्यवस्था। नगर पंचायत में फिलहाल जो कर्मी है उन्हें भी किसी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि नगर पंचायत जामताड़ा ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए निर्देश के आलोक में समिति गठन कर अग्रेतर कार्रवाई की पहल ...