जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की ओर से रविवार को सोनारी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें शहर में आवारा पशुओं से बढ़ती समस्या पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने बताया कि प्रशासन को आवारा पशुओं पर नियंत्रण करने के लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा। जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शहर के लोग सड़क पर उतरने का निर्णय लेंगे। सड़कों पर लावारिस हालत में घूम रहे आवारा जानवर लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई मामलों में अचानक सड़क पर आ जाने से वाहनों की टक्कर होने से गंभीर हादसे हो चुके हैं। बैठक में यह भी जिक्र किया गया कि हाल के दिनों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। कई बच्चों और बड़ों पर कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। म...