आगरा, अप्रैल 10 -- डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को डिफेंस कॉलोनी, चावली, मुस्तफा क्वार्टर एवं सोहल्ला गांव में आवारा पशुओं के लिए गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने के लिए 50 पानी की टैंक (नाद) रखवाई गई हैं। सोसायटी के अध्यक्ष राजीव सोई ने कहा कि सोसायटी आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी। नाद रखवाने वालों में अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय, ज्ञानेंद्र यादव, शिव सिंह परमार, कृष्णमुरारी शर्मा, सचिव बंटी यादव, संगठन मंत्री राजू चौहान, कोषाध्यक्ष कमल चौहान, प्रदीप दुबे, विपिन यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...