जमशेदपुर, जुलाई 11 -- शहर में आवारा पशुओं और अनियंत्रित खटालों की बढ़ती संख्या को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने सख्ती शुरू कर दी है। सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर को अलग-अलग जोन में बांटकर सर्वे टीमों का गठन किया गया है, जो आवारा और पालतू पशुओं की संख्या, खटालों की स्थिति और उत्पन्न समस्याओं का मूल्यांकन कर रही है। गुरुवार को कदमा, शास्त्रीनगर, सोनारी ग्वाला बस्ती, भुइयांडीह नंदनगर, बागुनहातु, ईस्ट प्लांट बस्ती सहित अन्य इलाकों में जेएनएसी की टीम ने सर्वे किया। यह सर्वे अभियान न केवल शहर की स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि ट्रैफिक और दुर्घटनाओं की दृष्टि से भी अहम कदम है। कई इलाकों में सड़कों पर घूमते पशु न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि यातायात में भी बा...