लखनऊ, फरवरी 20 -- यूपी सरकार ने गुरुवार यानी 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया। अब इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगले साल वह अखिरी बजट पेश करेंगे। फिर नई सरकार आएगी। यूपी में छुट्टा जानवर तभी हटेंगे जब भाजपा सरकार हटेगी। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को 'बड़ा ढोल' करार देते हुए कहा कि इसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है। यह बजट नहीं बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है। यह खोखला है। इस बजट का झोला खाली है। जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है। वह पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा? पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि छुट्टा जानवर तभी हटें...