बगहा, अगस्त 5 -- शहर में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर हो गई है। सड़क से लेकर मैदान तक वे आराम से विचरण करते हैं। इससे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग व स्कूल जानेवाले बच्चे सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। इनके अलावा मैदान में अभ्यास करनेवाले खिलाड़ी और दुकानदारों को भी आवारा पशुओं की चपेट में आने से आर्थिक और शारीरिक रूप से नुकसान झेलना पड़ता है। नगर के एमजेके कॉलेज में टहलने वाले विजय कुमार और प्रशांत कुमार बताते हैं कि वे नियमित रूप से यहां सुबह टहलने आते हैं, लेकिन एमजेके कॉलेज के गेट पर ही घोड़े दौड़ लगाते रहते हैं। आपस में भी उलझते रहते हैं। इस कारण हमें आने-जाने में परेशानी होती है। दुर्घटना को लेकर लोग आशंकित रहते हैं। हम लोग भी बच-बचाकर कॉलेज के अंदर एंट्री करते हैं। इनका कहना है कि मैदान में भी घोड़े दौड़ते रहते हैं। ऐसे में हम लोगों को सतर्कत...