पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। भाकियू यूनियन लोकशक्ति की मासिक पंचायत रामलीला मैदान के प्रांगण में मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पंचायत निरीक्षक संजय प्रकाश को सौंपा गया। पंचायत में जिला कमेटी, तहसील, ब्लाक कमेटियों को तत्काल भंग करने की जानकारी दी गई। नई कमेटी का गठन जनवरी में किया जाएगा। पंचायत को संबोधित करते हुए मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने चेतावनी देकर ऐलान किया है कि तहसील अमरिया के कैचुटांडा के मजरा लक्ष्मीपुर बाबा बिलासपुर में गलत बनाए गए आवासों की जांच जनपदीय कमेटी द्वारा कराई जाए। बजाज मिल द्वारा पीलीभीत मिल के बराबर गन्ना किसानों को भुगतान किया जाए। गांव-गांव बंद पड़े आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों अन्य सरकारी भवनों को रंगाई पुताई कराकर जनवरी 2026 से चालू कराया...