मैनपुरी, जून 21 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में मासिक बैठक हुई। बैठक के उपरांत किसानों ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम के नाम एसडीएम न्यायिक ध्रुव शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। उधर मासिक बैठक में सर्वसम्मति से भाकियू की जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया। नई कार्यकारिणी का जल्द गठन होगा। शनिवार को डीएम को दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि आवारा जानवरों को गोशाला में भिजवाया जाए, ताकि किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचें और सड़क दुर्घटनाएं रुक सकें। जनपद में जमीन का सर्किल रेट बढ़ाया जाए। बिजली विभाग द्वारा किसानों का शोषण बंद किया जाए। घरेलू बिलों की रीडिंग पर किसानों को परेशान न किया जाए। बिजली विभाग द्वारा किसान...