पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत ब्लॉक प्रांगण ललौरीखेड़ा में तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ को ज्ञापन देकर समस्या समाधान कराए जाने की मांग की गई। पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ने कहा कि ललौरीखेड़ा ब्लॉक में भ्रष्टाचार है। ब्लाक की समस्त ग्राम पंचायत में जल निकास की समस्या बनी हुई है। तत्काल प्रभाव से जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। आवारा पशुओं को पकड़वाया जाना चाहिए। जिला सचिव डालचंद्र मौर्य ने कहा कि पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा कि खाद की किल्ल्त है। किसान यूरिया उर्वरक के लिए परेशान हो रहा है। यूरिया की परेशानी को तत्काल...