बुलंदशहर, जुलाई 22 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा में आवारा गोवंश ने एक वृद्ध के जबड़े में सींग घुसा दिया और उसे पटक डाला। वृद्ध की तीन जगह से हड्डी टूट गई। गंभीर हालत में वृद्ध को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।वृद्ध की गंभीर हालत बनी हुई है। लखावटी ब्लॉक क्षेत्र के गांव सैदपुरा में आवारा गोवंश का आतंक है। सैदपुरा गांव निवासी शब्बीर बुलंदशहर से समान लेकर पैदल गांव आ रहे थे। गांव के भीतर एक आवारा गोवंश ने उन्हें घेर लिया और जबड़े में सींग घुसा दिया और उन्हें ऊपर उठाकर पटक दिया। गोवंश ने तीन बार पटक पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गोवंश को भगाया,तब जाकर उन्हें बुलंदशहर के निजी अस्पताल में ले गए। ग्रामीण नरेश तेवतिया ने बताया कि गांव में आवारा गोवंश पिछले एक सप्ताह में चार किसानों पर हमला बोल चुके ह...