मेरठ, अगस्त 15 -- खरखौदा। खरखौदा क्षेत्र के गांव मथुरा में आवारा गोवंश की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। रविश उर्फ मुखिया (65 वर्ष) मंगलवार को अपने घेर में बैठा हुआ था। तभी कई आवारा गोवंश घेर में घुस आए। रविश गोवंशों को डंडे से बाहर भागकर अंदर आने लगा तभी पीछे से एक गोवंश ने उठाकर पटक दिया। साथ ही कई टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों ने उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार दोपहर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। सोमवार को ग्रामीण इक्ट्ठा होकर डीएम से आवारा गोवंश को पकड़वाने की मांग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...