संभल, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशुओं और विकासखंड स्तर की अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान विकास कार्यालय परिसर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। किसानों ने कहा कि पंवासा क्षेत्र में आवारा गोवंश की वजह से गेहूं व आलू की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इन पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में सुरक्षित कराया जाए। संगठन ने पंचायत सचिवों पर भी मनमानी का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि यदि पंवासा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों की निष्पक्ष जांच कराई ज...