शामली, मार्च 10 -- गांव हसनपुर लुहारी में आवारा कुत्तो का आंतक रुकने कानाम नहीं ले रह है। आये दिन आवारा कुत्तें छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक दिन मे पांच बच्चों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिये। रविवार को भाई बहन पर कुत्तों ने हमला कर हाथ पैर पर काट लिये। अब आवारा कुत्तों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। गांव हसनपुर लुहारी में आवारा कुत्तों का आंतक छोटे बच्चो पर आये दिन टूट रहा है। आवारा कुत्तें मवेशियों के बाद अब घर के बाहर खेलते समय छोटे बच्चो पर आवारा कुत्ते हमला घायल कर रहे हैं। दो माह पूर्व आवारा कुत्तों ने चार बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया था तो वहीं, रविवार को फिर भाई बहन पर हमला कर दोनों को घायल कर दिया। दोनों भाई बहन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर पांच जगह से घायल किया। दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके...