मुजफ्फर नगर, मई 18 -- नगर पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के साथ उनका आतंक मच गया है। हालात है हो गए कि अब सरकारी विभागों में भी आवारा कुत्तों की आवाजाही अधिक हो गई है। जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र के बाहर मासूम बच्चें को कुत्तों ने नौचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पूर्व रामपुरी में दो साल की बच्चियों को कुत्तों ने नौंचकर उन्हें घायल किया था। इसके आलावा डीएम कार्यालय परिसर में भी आवारा कुत्तों ने फरियादियों को नौंचकर घायल कर पालिका की लचर व्यवस्था का परिचय दिया। भीषण गर्मी के मौसम में आवारा कुत्तों में राह चलते लोगों को कटने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती अपने मरीज को देखने आई तिमारदार शाइस्ता के मासूम बेट अमन को आवार कुत्तों ने जिला अस्पताल परिसर में घेरा। उसने बचने का प्रया...