मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। अब शहरवासियों को शीघ्र आवारा कुत्तों से निजात मिलने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर पालिका आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेल्टर होम बनाने जा रही है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को डॉग शेल्टर होम के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। आवारा कुत्तों को पकड़ कर शेल्टर होम में रखा जाएगा। वहीं आवरा कुत्तों की नसबंदी भी कराई जाएगी। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को लेकर नगरवासियों में खौफ बना हुआ है। आए दिन आवारा कुत्तें किसी न किसी को काट कर जख्मी कर रहे है। शहर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, साकेत, मल्हूपुरा, कच्ची सड़क, शाहबुद्दीनपुर रोड, मिमलाना रोड, खालापार, किदवईनगर, बकरा मार्किट, रामलीला टिल्ला, रामपुरी, जनकपुरी, केवल पुरी, पटेल नगर, नई मंडी आदि मोहल्लों में आवारा कुत्तों...