नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने भी इस खतरे को पहचानते हुए स्वत: संज्ञान लिया है और कहा है कि आवारा कुत्तों को आबादी वाले इलाकों से बाहर किया जाए। अलीगढ़ के हालात को देखते हुए यह निर्देश न केवल सही, तत्काल लागू करने योग्य है। नगर निगम के आंकड़े बताते हैं कि अलीगढ़ महानगर में करीब 60 हजार आवारा कुत्ते हैं। स्थिति यह है कि शहर की कोई गली, मोहल्ला या कॉलोनी ऐसी नहीं बची जहां इनका आतंक न हो। रात के समय लोग इनसे सबसे ज्यादा भयभीत रहते हैं, क्योंकि ये कुत्ते राह चलते लोगों का पीछा करते हैं और कई बार हमला कर गंभीर चोट पहुंचा देते हैं। जनवरी से जुलाई के बीच ही 72 हजार लोग कुत्तों के हमलों का शिकार हो चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। यह आंकड़ा भी केवल उन लोगों का है, जिन्होंने जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य क...