सुपौल, मई 30 -- त्रिवेणीगंज। शहर के मेन रोड सहित नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश जगहों पर आवारा कुत्तों के होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोगों ने इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की है। बताया कि देर रात इन स्थानों से गुजरने वाले बाइक चालक और वाहन चालकों पर अचानक आवारा कुत्ते काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इसके कारण बाइक चालक और वाहन चालकों को परेशानी होती है। कभी-कभी वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार भी हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...