अमरोहा, जनवरी 22 -- जोया, संवाददाता। कस्बा जोया में मंगलवार देर शाम आवारा कुत्तों से जान बचाने के प्रयास में नीलगाय तालाब में कूद गई। गहरे पानी और दलदल के कारण वह उसमें समा गई। वन विभाग और पुलिस टीम नीलगाय की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक जंगल से भागती हुई नीलगाय को आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था। अपनी जान बचाने के लिए नीलगाय मोहल्ला मुंशियान स्थित तालाब में कूद गई। तालाब में अधिक कचरा, कीचड़ और दलदल होने के कारण नीलगाय काफी देर तक तैरती रही। लेकिन धीरे-धीरे वह गहरे पानी में डूब गई। लोगों ने बताया कि नीलगाय तालाब में फंसकर बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी। लेकिन दलदली स्थिति और कूड़े के कारण वह कमजोर होती चली गई। राहगीरों ने जब नीलगाय को तालाब में फंसा देखा तो तत्काल डिडौली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जोया चौकी प्रभारी संजीव क...