राहुल मानव, जुलाई 30 -- दिल्ली के हर जोन में डॉग शेल्टर होम बनाने के लिए बनाई गई MCD की उप समिति की बुधवार को पहली बैठक हुई। इस बैठक में लावारिस कुत्तों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान 12 विधानसभा क्षेत्रों में लावारिस कुत्तों के बंध्याकरण (नसबंदी) के लिए ड्राइव चलाने, लावारिस कुत्तों को लेकर मौजूदा कानून में बदलाव करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सुझाव भेजने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। साथ ही मीटिंग में हर जोन में जल्द ही एक-एक डॉग शेल्टर होम बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा और उप समिति के अध्यक्ष व स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह तंवर के साथ सभी 12 जोन के पशु चिकित्सा विभाग के उप निदेशक शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सुंदर सिंह तंवर ने की। उन्होंने बताया कि लावारिस क...