बक्सर, नवम्बर 5 -- बक्सर। स्थानीय नगर परिषद अब आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए कदम उठा रही हैं। इसके लिए नप की ओर से शहर के चौक-चौराहों और गली-मुहल्लों में अवारा कुत्तों से संबंधित सुझाव व शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18008433411 लिखा हुआ पोस्टर-बैनर लगाया जा रहा है। ताकि गली-मुहल्लें में आवारा कुत्तों से परेशान लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल कर नगर परिषद तक जानकारी पहुंचा सकें। इसके लिए नगर परिषद में कर्मियों की टीम गठित की गई है। जो मौके पर पहुंच कर कुत्तों का रेस्क्यू करेंगे। लोगों द्वारा इससे संबंधित सुझाव भी नप को दिया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...