सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शहर के आवारा कुत्तो को पकडने एंव नसबंदी किए जाने के लिए नगर परिषद भी एक्टिव मोड में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए नप पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहा है। बताया गया कि आवारा कुत्तो से संबंधित फैसले पर काम करने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षण भी शुरु किया गया है। जिसमें नप के नगर प्रबंधक को भेजा गया है। नप प्रशासक अरविंद तिर्की ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उसपर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने, नसबंदी और टीकाकरण आदि कार्य के लिए विशेषज्ञों को कार्य देने हेतू विभाग के निर्देश पर ईओआई प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में भी कुत्तो को रखने के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं है और न ही कोई फिडिंग जोन है...