अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- n स्कूल बाजार जाते बच्चों पर होते हैं आक्रामक n बंदर तो चप्पल या जूता ही उतार लेते हैं n बड़ों पर तो सीधा चढ़कर करते हैं वार विजयगढ, संवाददाता। अगरआप बाजार जा रहे है या फिर आ रहे है बच्चों को स्कूल वाहन तक छोड़ने जा रहे है तो आप सतर्क होकर जाए पैदल है तो कुत्तों बंदरो का खतरा वाइक पर है तो कुत्तों के पीछे भागने पर झुंड से बचना भी कारगिल विजय के समान है। नगर में बंदरों का भयाक्रांत जबरजस्त बना हुआ है ,स्कूल से सकुशल बच्चा घर आ जाय ,आप बाजार जारहे है सकुशल आ जाये धन्यबाद दे ऊपर वाले को। सुबह सुबह स्कूल बस तक बच्चों को बिना हाथ मे डंडा लिए नही आ जा सकते कुत्ता बंदर कभी भी हमला कर सकता है।इसी तरह केनरा बैंक के सामने गली से आप वाइक पर नही निकल सकते,खूंखार आवारा कुत्तों का झुड वाइक,साइकिल वाहन आदि के पीछे भागकर काटने दौड़ते...