सहारनपुर, मई 29 -- बड़गांव गांव सिरसली कलां में आवारा कुत्तों ने बाड़े में घुसकर 12 भेड़ों को नोचकर मार डाला। जबकि छह भेड़ घायल हो गई। इतना ही नहीं बचाव में आए भेड़ पालक को भी कुत्तों ने काटने का प्रयास किया। पीड़ित भेड़ पालक ने ग्रामीणों के मिलकर एसडीएम रामपुर से आवारा कुत्तों को निजात दिलाने और आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। गांव सिरसली कलां निवासी ओमपाल पुत्र दाताराम भेड़ पालन करता है। बुधवार दोपहर आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े में घुसकर भेड़ों को निशाना बनाया। कुत्तों के नोचने पर भेड़ों में अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर घर से आए भेड़ पालक ने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया तो कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया। गमीनत रही भेड़ पालक बाल बाल बच गया। बाद में आस पड़ोस के लोगों की मदद से कुत्तों को बाड़े से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक कुत्तों के नोचने ...