मेरठ, अगस्त 17 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर रोड पर शुक्रवार देर शाम आवारा कुत्तों ने 11 वर्षीय छात्र को घायल कर दिया। घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एंटी रैबीज इंजेक्शन देकर उसकी जान बचाई गई। शुक्रवार को अंबेडकर रोड स्थित मेहंदी मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा शुभम डीएवी इंटर कालेज में छठी कक्षा का छात्र है। शुक्रवार सुबह वह स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहा था। जब उनका बेटा चौक मोहल्ले में पहुंचा तभी एक मकान के बाहर बैठे आवारा कुत्तों ने छात्र पर हमला कर दिया। वह लहुलूहान हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया। परिजनो ने उसका सीएचसी में उपचार कराया। आवारा कुत्तों को संरक्षण देने वाली महिला से पीड़ित परिजनों ने बातचीत की। प...