बिजनौर, दिसम्बर 18 -- अफजलगढ़। दादा के साथ खेत से घर आ रहे मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्ते आए दिन हमला करके लोगों को निशाना बना रहे हैं तथा जिम्मेदार आँखें मूँदे बैठे हैं। वृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के गांव झाड़पुरा निवासी छत्रपाल सिंह तथा पौत्र कार्तिक पुत्र लोकमन (6 साल) खेत से घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला बोल दिया। कुत्तों के झुंड ने हमला करके कार्तिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद छत्रपाल सिंह द्वारा उसको बचाने का प्रयास करने के बाबजूद कुत्ते लगातार हमला करते रहे। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास खेतों में मौजूद ...