सहारनपुर, अप्रैल 21 -- मिर्जापुर क्षेत्र के कस्बा मिर्जापुर पौल में 8 वर्षीय बच्ची सहित तीन बच्चों को कुत्तों के झुंड ने काटकर घायल कर दिया। मिर्जापुर पौल कस्बा व थाना निवासी इसरार की 8 वर्षीय बच्ची नर्गिस खेत में अपने पिता के पास जा रही थी। जब वह रास्ते में नहर के पास पहुंची तो एक अवारा कुत्ते ने उसे काटकर घायल कर दिया। राहगीरों ने बामुश्किल जान बचाई। इसके अलावा साईमा व अनस को भी कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने अवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। बता दें कि इससे चार दिन पहले उत्तराखंड राज्य के जिला देहरादून के थाना विकासनगर के गांव ढालीपुर निवासी 12 वर्षीय बासित पुत्र रियाजुल को अवारा कुत्तों के झुंड हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...