हरिद्वार, मई 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार में गली के आवारा कुत्तों ने अपने साथी कुत्ते की जान बचाने के लिए गुलदार से सीधा मुकाबला कर डाला। देर रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कुत्तों की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना सोमवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। जब एक गुलदार रिहायशी इलाके में घुस आया और घर के बाहर सो रहे एक कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार ने जैसे ही उस पर झपट्टा मारा तो वैसे ही पास में मौजूद अन्य कुत्ते भौंकते हुए दौड़े और गुलदार से भिड़ गए। चार से पांच कुत्तों ने मिलकर गुलदार को इतनी तेजी से घेरा कि वह घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ। सागर

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...